5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

बीकानेर हाईकोर्ट बेंच बयान पर बवाल, जयपुर की सड़कों पर उतरे 40 हज़ार वकील, देखें वीडियो

Rajasthan Lawyers Strike : वकीलों के बहिष्कार का असर अदालतों में साफ नजर आया। जमानत याचिकाओं पर सुनवाई नहीं हो सकी, वहीं आरोपियों की पेशी और गवाहों के बयान भी अटक गए। कई प्री-ट्रायल केसों की सुनवाई टल गई।

Google source verification

जयपुर

image

Savita Vyas

Sep 12, 2025

जयपुर। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के बीकानेर में हाईकोर्ट की सर्किट बेंच स्थापित किए जाने संबंधी बयान का प्रदेशभर में विरोध शुरू हो गया है। राजधानी जयपुर और जोधपुर में अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को न्यायिक कार्य का पूर्ण बहिष्कार किया। इसके चलते राजस्थान हाईकोर्ट सहित अधीनस्थ अदालतों में कामकाज पूरी तरह ठप रहा और हजारों मामलों की सुनवाई प्रभावित हुई। जयपुर हाईकोर्ट और अधीनस्थ अदालतों में करीब 40 हजार वकीलों ने कार्य से दूरी बनाकर विरोध जताया। जयपुर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र शांडिल्य ने कहा कि अधिवक्ता पूरी तरह एकजुट हैं और बीकानेर में बेंच खोलने की कवायद को स्वीकार नहीं किया जाएगा।