3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

सार्वजनिक स्थलों पर तंबाकू नियंत्रण अभियान तेज, 18 दुकानदारों पर हुई कार्रवाई

- चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग व पुलिस टीम की संयुक्त कार्रवाई

Google source verification

जयपुर

image

MOHIT SHARMA

Oct 26, 2024

कोटपूतली. सार्वजनिक स्थानों पर तंबाकू सेवन और बिक्री पर रोक को सख्ती से लागू करने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की जिला स्तरीय टीम ने व्यापक अभियान चलाया। इस कार्रवाई में कस्बे के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर 18 दुकानों पर खुले में तंबाकू उत्पाद बेचने पर राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत चलाए जा रहे टोबैको फ्री यूथ कैम्पेन 2.0 के तहत चालान काटे गए।
सीएमएचओ डॉ. आशीष सिंह शेखावत के निर्देशन में डिप्टी सीएमएचओ डॉ. प्रमोद भदोरिया, आरसीएचओ डॉ. अरविंद अग्रवाल और डीएनओ रविकांत जांगिड़ ने टीम की अगुवाई की। इस कार्रवाई में पुलिस की टीम साथ रही। एसपी राजन दुष्यंत के निर्देश पर हेड कांस्टेबल मुरलीधर, कांस्टेबल बीरबल और कांस्टेबल रोहिताश ने हिस्सा लिया।
डीएनओ रविकांत जांगिड़ ने बताया कि खुले में तंबाकू उत्पाद बेचने पर 50 से 200 रुपए तक के चालान काटे गए। दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि वे तंबाकू उत्पादों की खुले में बिक्री बंद करें अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जांच के दौरान कई दुकानों पर तंबाकू के दुष्प्रभावों से संबंधित पोस्टर और बैनर नहीं मिले जिसके लिए दुकानदारों को इन्हें अनिवार्य रूप से लगाने के निर्देश दिए गए हैं।
सीएमएचओ डॉ आशीष सिंह शेखावत ने बताया कि तंबाकू नियंत्रण के इस अभियान को आगे भी जारी रखा जाएगा, जिससे तंबाकू सेवन से जनस्वास्थ्य को होने वाले नुकसान पर प्रभावी रोक लगाई जा सके।