Weather Update Today : राजस्थान में इस सीजन मानसून ने कई साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अब भी बारिश का दौर जारी है। बांसवाड़ा, गंगानगर, चूरू, डूंगरपुर, अलवर समेत कई जिलों में आज भी बारिश का अलर्ट है। वहीं जयपुर, अजमेर, अलवर, सीकर सहित कई जिलों में झमाझम बारिश का दौर चला। 33 में से 20 से ज्यादा जिले ऐसे हैं, जहां भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। भारी बारिश के साथ इन जिलों में तेज हवाएं चलने की भी संभावना है।