राजस्थान में बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा से निर्दलीय उम्मीदवार रविंद्र सिंह भाटी को जान से मारने की धमकी दिए जाने के मामले में बड़ा मोड़ आया है। ये धमकी कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे रोहित गोदारा के नाम से दी गई थी। पर अब रोहित ने अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए ऐसी कोई धमकी देने से ही इनकार कर दिया है। रोहित का कहना है कि इस मामले से उसका कोई लेना-देना नहीं है। उसके नाम का गलत इस्तेमाल हुआ है। विदेश में बैठे राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दावा किया है उसने रविंद्र सिंह भाटी को जान से मारने की धमकी नहीं दी है। उसके नाम से किसी दूसरे शख्स ने ऐसा किया है। यहां तक कि उसने पुलिस-प्रशासन से इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है, ताकि सच लोगों के सामने आ सके। उसका कहना है कि सत्ता में बैठे कुछ नेता रविंद्र भाटी को दबाना चाहते हैं। इसलिए उसके नाम इस्तेमाल करके धमकी दिला रहे हैं।