30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जैसलमेर

Video: कजली तीज पर गड़ीसर की रौनक

घाघरा-ओढ़णी की रंगीन छटा और आरती की लौ से झिलमिलाता वातावरण जैसे मरु-धरा की जीवंत संस्कृति का आईना बन गया।

Google source verification

जैसलमेर की परंपराएं सिर्फ देखी ही नहीं जाती महसूस भी की जाती हैं। ऐतिहासिक गड़ीसर तालाब पर मंगलवार शाम कजली तीज के अवसर पर सजी-धजी महिलाएं और युवति जैसलमेर की परंपराएं सिर्फ देखी नहीं, महसूस भी की जाती हैं।
पारंपरिक वेशभूषा में पूजा-अर्चना करती नजर आईं। घाघरा-ओढ़णी की रंगीन छटा और आरती की लौ से झिलमिलाता वातावरण जैसे मरु-धरा की जीवंत संस्कृति का आईना बन गया। सरोवरके समीप कतार और श्रद्धा से झुके माथे देख तालाब का हर कोना आस्था में डूबा लगा। इस अनूठे दृश्य ने वहां मौजूद देशी-विदेशी पर्यटकों को भी मोहित कर लिया, जो न केवल कैमरे में इन पलों को कैद कर रहे थे, बल्कि कजली तीज की कथा और महत्व को जानने के लिए उत्सुकता से स्थानीय लोगों से बातें भी कर रहे थे। लोकगीतों की मधुर गूंज, झूलों पर झूमती महिलाएं और चारों ओर फैली उल्लास-भरी हलचल ने शाम को और भी अनुपम बना दिया।