12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जांजगीर चंपा

नोटों के बंडल के साथ कांग्रेस विधायक का वीडियो, ओपी चौधरी बोले- अगर साहस है तो सीबीआई जांच करवाएं, देखें आप भी…

Janjgir Champa News: सोशल मीडिया में वीडियो जमकर हो रहा वायरल बीजेपी ने कंसा तंज, कहा अपने आप को गरीब व बेचारा प्रस्तुत करते है।

Google source verification

जांजगीर-चांपा। Video of Congress MLA goes viral: पूर्व कलेक्टर व भाजपा नेता ओपी चौधरी ने सोशल मीडिया में एक वीडियो पोस्ट की है जिसमें नोटो के बंडल के बीच एक विधायक अपने कार्याकर्ताओं के साथ दिख रहा है।

ओपी ने लिखा है कि अपने आप को गरीब व बेचारा विधायक प्रस्तुत करते हैं। वे पहले गरीब भी थे। ओपी ने लिखा है कि विधायक के सामने रखे नोटों की गड्डी वाले इस वीडियो को कांग्रेस स्वीकार करेगी या वीडियो पर कोई संदेह है तो जांच के लिए सीबीआई (OP Choudhary) को सौपने का साहस दिखाएगी। या फिर कोयला वाले वीडियो की तरह मेरे ऊपर एफआईआर दर्ज कराएगी।

यह भी पढ़े: G20 meeting in CG: रायपुर में जी20 फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप की बैठक हुई शुरू, इन मुद्दों पर हो सकती हैं खास चर्चा

ओपी ने संबंधित विधायक का नाम लिखते हुए कहा है कि अपने आप को गरीब और बेचारा के रूप में प्रस्तुत करते हैं। विधायक बनने से पहले गरीब थे, प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान में रहते भी हैं। बाप, दादा और खुद बैल चराते थे, जैसा कि वे खुद भी दावा करते हैं। लेकिन सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस वीडियो में देखिए सामने रखे नोटाें की गड्डी। हालांकि अभी यह पैसा किसका है, किसने दिया है यह सब बात सामने नहीं आई है। इस पर पूर्व आईएएस और भाजपा प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने फेसबुक में पोस्ट कर कांग्रेस को घेरा है। जिसकी चर्चा जोरों पर है।

यह भी पढ़े: G-20 के विदेशी मेहमान पहुंचे रायपुर, छत्तीसगढ़िया अंदाज में डेलीगेट्स का हुआ स्वागत…आज कला व संस्कृति से होंगे रूबरू

वीडियो वायरल करने वाला ही बता सकता है: विधायक

Video of Congress MLA goes viral: नोटों के बंडल वाले कथित वीडियो पर सबंधित विधायक ने कहा कि जो वीडियो वायरल किया गया है, वो ही बता सकता है। न मैं पैसे की तरफ देख रहा, न बात कर रहा। कल को हवाई जहाज के सामने मेरा वीडियो ले लिया जाए तो क्या जहाज मेरा हो जाएगा।

पहले भी भाजपा के लोगों ने मेरा वीडियो वायरल किया है। पिछली बार तो चुनाव में ये कहते हुए एक वीडियो वायरल किया था कि रामकुमार यादव ने (CG Hindi News) पैसा लेकर विड्रा कर लिया है। अब किस वीडियो का विश्वास करेंगे। उन्होंने कहा कि इसे जोड़-तोड़ कर बनाया गया है।

यह भी पढ़े: Ganesh Chaturthi 2023: लक्ष्मी से पहले गणपति करते हैं धन वर्षा, हर साल करोड़ों का कारोबार, जानें CG के इस शिल्पग्राम की ये कहानी

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8o5a1r