राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) निदेशालय मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ ने अपने सबसे बड़े समूह मुख्यालय, रायपुर के तत्वावधान में इस सप्ताह जशपुर हवाई पट्टी पर समर्पित फ्लाइंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया है। इससे पूर्व यह प्रशिक्षण केवल रायपुर हवाई अड्डे तक सीमित था। इस पहल का उद्देश्य राजधानी से दूरस्थ क्षेत्रों के युवा एविएटर्स (विमान चालक) को उच्च गुणवत्ता का प्रशिक्षण और आवश्यक अनुभव प्रदान करना है।
इस परियोजना को माननीय मुख्यमंत्री, जो कि स्कूल शिक्षा विभाग के प्रभारी मंत्री भी हैं, के साथ-साथ वित्त मंत्री, शिक्षा सचिव और स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों का भरपूर समर्थन प्राप्त हुआ है। उनकी सक्रिय भागीदारी ने सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से क्रियान्वित करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिससे राज्य में एनसीसी प्रशिक्षण ढांचे को और मजबूत करने की सरकार की प्रतिबद्धता को बल मिला है।