झालावाड़. विधानसभा चुनाव की घोषणा में अभी थोड़ा वक्त है, लेकिन टिकट के दावेदारों ने अभी से भागदौड़ तेज कर दी है।कांग्रेस व भाजपा में टिकटों को लेकर अभी से भारी मशक्कत हो रही है। दोनों दलों ने अपनी-अपनी रणनीति के तहत टिकट देने का मानस बनाया है।
विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर जिला कांग्रेस कार्यालय में शुक्रवार को एआईसीसी की पर्यवेक्षक गुजरात महिला कांग्रेस की प्रदेश प्रमुख जैनी बेन थुम्मर ने बैठक ली। बेन ने कार्यकर्ताओं से कहा कि सभी। विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाएं। अपना सारा ध्यान चुनाव पर ही केन्द्रित करें। रिवाज बदलेगा लेकिन राज नहीं, कांग्रेस सरकार रिपिट होगी।
टिकट वितरण की प्रक्रिया को लेकर उन्होंने कहा कि टिकट किसी भी कार्यकर्ता को मिले आपका लक्ष्य सिर्फ कांग्रेस को जीत दिलाने का होगा। टिकट के लिए आवेदको को जीत के समीकरण बताने होगें। बैठक में पीसीसी के उपाध्यक्ष कैलाश मीणा ने कहा कि कार्यकर्ता चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने में ईमानदारी से काम करें। जिलाध्यक्ष वीरेन्द्रसिंह गुर्जर ने कहा कि हर कार्यकर्ता को दावेदारी प्रेषित करने का अधिकार है। बैठक में ये रहे मौजूद- राजस्थान समाज कल्याण बोर्ड की उपाध्यक्ष च मीनाक्षी चन्द्रावत, पूर्व विधायक मदनलाल वर्मा, मोहनलाल राठौर, स्नेहलता आर्य, प्रदेश सचिव वीरेन्द्र सिंह झाला, राजस्थान जन अभाव अभियोग निराकरण समिति सदस्य राजेश गुप्ता, पीसीसीस सदस्य सुरेश गुर्जर, रामलाल चौहान, सिद्दीक गौरी, प्रमोद शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष रघुराज सिंह हाड़ा समेत ब्लॉक अध्यक्ष, अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।