6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

जोधपुर

फैक्ट्री मालिक पर गोली मारने वालों का दूसरे दिन भी सुराग नहीं

- केरू में हमलावरों की लोकेशन मिली, तलाश के बाद भी पुलिस खाली हाथ

Google source verification

जोधपुर।
प्रतापनगर थानान्तर्गत गुरों का तालाब क्षेत्र की श्रीराम कॉलोनी में फैक्ट्री मालिक पर गोली चलाने वाले चारों हमलावर बुधवार को भी पकड़ में नहीं आ पाए। हमलावरों की लोकेशन केरू के पास आने पर पुलिस ने सघन तलाशी ली, लेकिन कोई भी पकड़ा नहीं जा सका।
सहायक पुलिस आयुक्त (प्रतापनगर) प्रेम धणदे ने बताया कि श्रीराम कॉलोनी निवासी दिलीप जैन पर गोली मारने वालों का अभी तक सुराग नहीं मिला है। पुलिस की कई टीमें अलग-अलग क्षेत्रों में तलाश कर रही हैं। हमलावरों के केरू की तरफ भागने का पता लगा था। पुलिस ने वहां तलाश की, लेकिन कोई भी आरोपी हाथ नहीं लग पाया। वारदातस्थल व आस-पास के सीसीटीवी फुटेज से लेकर टोल नाकों के फुटेज चेक किए गए हैं। फिलहाल हमलावरों की गाड़ी टोल नाकों से क्रॉस होती नजर नहीं आई है। जिससे अंदेशा है कि हमलावर शहर या आस-पास के क्षेत्र में हो सकते हैं अथवा वे गाड़ी छोड़कर दूसरे वाहन से भागे होंगे।
पुलिस का कहना है कि फैक्ट्री मालिक अभी भी एमडीएम अस्पताल में भर्ती है। चिकित्सकों ने हालत खतरे से बाहर बताई है। गोली उसकी कमर को छूकर निकली थी।
जमानत पर छूटा हुआ है हमलावर
थानाधिकारी देवीचंद ढाका ने बताया कि गुरों का तालाब के पास मरूधरा नगर निवासी पंकज चौधरी व फैक्ट्री मालिक दिलीप जैन में भूखण्ड को लेकर विवाद है। पंकज व साथी भूखण्ड पर कब्जे के प्रयास में हैं। इसी के चलते 15 दिन पहले दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। पंकज के सहयोगी की तरफ से दर्ज एससी-एसटी मामले में एफआर लगा दी गई थी। लज्जा भंग करने के परस्पर विरोधी मामले में पंकज को गिरफ्तार कर कोर्ट में चार्जशीट पेश की जा चुकी है। वह जमानत पर छूटा हुआ है। उस मामले में जैन ने पंकज पर रंगदारी वसूलने का आरोप नहीं लगाया था।