CG Video: कांकेर के धुर मनकेसरी गांव में सोमवार रात 10 बजे एक घर में तेंदुआ घुसने की कोशिश कर रहा था। घर में रखवाली कर रहा कुत्ते ने तेंदुए को आते हुए देख लिया। जिसके बाद कुत्ते ने तेंदुए को भागने के लिए भौंकना शुरू कर दिया, लेकिन तेंदुआ उसे जबड़े में जकड़ कर शिकार करने की कोशिश करने लगा। पालतू कुत्ते ने हिम्मत दिखाते हुए मुकाबला किया और उसे घर से बाहर खदेड़ा। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।