उत्तर प्रदेश के कानपुर में मोहर्रम के जुलूस के दौरान विवादित नारा सामने आया है। जिसमें शामिल लोग “हिंदुस्तान में रहना है तो…” का आपत्तिजनक नारा लगा रहे हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस संबंध में अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था हरिश चंदर ने बताया कि वीडियो रात का प्रतीत हो रहा है। पुलिस उपायुक्त को जांच दी गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।