MPPSC exam: अफसर बनने के लिए जिला व प्रदेश के छात्र बड़े ही उत्साहित दिखे। आज कटनी शहर के तीन परीक्षा केंद्रों में एमपी पीएससी की परीक्षा आयोजित की जा रही है। इसमें उत्कृष्ट विद्यालय माधव नगर, गर्ल्स कॉलेज गुलवारा व पॉलिटेक्निक कॉलेज झिंझरी शामिल है। जहां पर 996 परीक्षार्थी शामिल हुए। पहली पाली में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक विद्यार्थियों ने परचा हल किया। इसके बाद अब दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:15 से 4 तक जारी है। चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच यह परीक्षा कराई जा रही है। परीक्षा हाल में प्रवेश से पहले संपूर्ण नियमों का पालन ड्यूटी पर लगे अधिकारी कर्मचारियों द्वारा कराया गया था। पहला प्रश्न पत्र हल करने के बाद परीक्षार्थी बड़े ही उत्साहित दिखे। उन्होंने कहा की अपेक्षा के अनुसार ही प्रश्न पत्र आया है अच्छे मार्क्स पाने की उन्हें उम्मीद है।