कटनी. स्टेशन आउटर के आउटर में 15 से लेकर 20 किलोमीटर प्रतिघंटे कोयला लोड मालगाडिय़ों की रफ्तार, ( coal smuggling) स्पीड ट्रेन में (coal theft) लटककर बैगन में चढ़ती महिलाएं व युवतियां, बैगन से कोयला के ढेर गिरातीं लड़कियां, (Railway coal smuggling) चलती ट्रेन से फिर ट्रैक किनारे मचातीं कूदफांद, इसके बाद फटाफट बोरियों में भरकर झर्राटिकुरिया, भट्टा मोहल्ला की ओर एक सेंटर में कोयला जमा करतीं महिलाएं-युवतियां…। कोयला तस्करी का यह नजारा था रविवार को मुड़वारा रेलवे स्टेशन के आउटर व जबलपुर रेल लाइन क्रॉसिंग के बीच बने आउटर का। यहां पर 20 से अधिक महिलाएं दोपहर में मालगाड़ी से कोयला की चोरी करती नजर आईं। स्थानीय लोगों ने कहा कि ये तो रोज इसी तर्ज पर कोयला चुराती हैं। ये सभी कोयला का कारोबार किसी रवि नामक व्यक्ति के इशारे पर करती हैं, इसके बदले उन्हें बकायदा मजदूरी का भुगतान किया जाता है। एक महिला व युवती तो सीधे ट्रेन की बोगी को ही खेल दिया और चढ़कर कोयला निकालने लगी। बताया जा रहा है कि यहां पर प्रतिदिन 24 घंटे में लाखों रुपये के कोयले की तस्करी होती है।
Railway News: एक साल ओवर डेथ मिली जिप क्रेन, सीनियर सेक्शन इंजीनियर निलंबित, यहां भी सामने आई खामी
आरपीएफ की व्यवस्था सवालों में
ट्रेनों में कोयला की चोरी न हो, रेलवे संपत्ति को कोई क्षति न पहुंचाएं इसके लिए आरपीएफ तैनात की गई है। हैरानी की बात तो यह है कि दिनदहाड़े मुड़वारा स्टेशन के आउटर में कोयला तस्करी हो रही है और आरपीएफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही। अवैध कारोबार को रोकने आरपीएफ पोस्ट प्रभारी दिनेश सिंह को कोई सरोकार नहीं हैं। यदा-कदा पांच-दस किलो कोयला की जब्ती कर पीठ थपथपा लेते हैं। इस बड़े अवैध कारोबार से आरपीएफ की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
लड़की व महिलाओं का इस्तेमाल
बता दें कि कोयला तस्कर इस अवैध कारोबार में लड़की व महिलाओं को ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं, ताकि कोई भी रेल कर्मचारी यदि उन्हें रोकने का प्रयास करें तो उनसे उलझ पड़ेें। हालांकि गिरोह यहां पर इस कदर सक्रिय हो गया है कि अब आरपीएफ से तगड़ी पैठ के कारण उन्हें किसी को रोकने की हिम्मत नहीं होती।
हादसे के बाद भी नहीं सबक
बता दें कि यहां पर पूर्व में कई बार हादसे भी हो गए हैं। चलती ट्रेन में चढ़कर कोयला चुराने के दौरान कई युवक करंट की चपेट में आ गए हैं। कई मामले को दबा दिया गया। हैरानी की बात तो यह है कि हादसे के बाद भी यहां पर लोग जान से खिलवाड़ करते हैं।
छठ पर्व: उगते सूर्य को अघ्र्य देकर किया व्रत का पारण, इन घाटों पर रही गजब की धूम, देखें वीडियो
इनका कहना है
मीडिया वाले हवा में बात करते हैं। कोई कोयला तस्करी नहीं हो रही है। जिस दिन स्टॉफ नहीं रहता उसदिन चोरी होती है। मेरे पास बल की कमी है। कार्रवाई के लिए प्लान बना रहा हूं।
दिनेश सिंह, आरपीएफ पोस्ट प्रभारी।
यदि चलती ट्रेनों व खड़ी ट्रेनों से कोयला चोरी हो रहा है तो यह गंभीर मामला है। मैं तत्काल संबंधित अधिकारियों को तलब करती हूं। तत्काल इसमें रोक लगाई जाएगी और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
कंचन चरण, आइजी, आरपीएफ।