31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कवर्धा

CG News: चिल्फीघाटी में फंसा ट्रेलर, लगा 10 किलोमीटर का लंबा जाम, देखें VIDEO

चिल्फीघाट में फिर से लंबा और घंटों जाम लगा रहा। मंगलवार को एक ट्रेलर घाटी के मोड़ में फंस गया, जिसके बाद दिनभर का जाम लग गया। यह शाम तक बना रहा है।

Google source verification

CG News: चिल्फीघाट में फिर से लंबा और घंटों जाम लगा रहा। मंगलवार को एक ट्रेलर घाटी के मोड़ में फंस गया, जिसके बाद दिनभर का जाम लग गया। यह शाम तक बना रहा है। जाम को हटाते हुए पुलिस जवानों के पसीने छूट गए।

मंगलवार की सुबह लगभग 5 बजे के आसपास चिल्फी घाट के मोड़ पर एक ट्रेलर नाली में उतर गया। वहीं आगे से एक ट्रेलर चालक ने लापरवाहीपूर्वक चलाकर फंसा दिया, जिसके कारण दोनों ओर लंबी कतार लग गई है। चिल्फी पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन वाहन ऐसा फंसा कि उसे वहां से हटाने में काफी दिक्कत हुई। सुबह का जाम दोपहर और शाम तक भी नहीं हटाया जा सका। इसके चलते लगभग 10 किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई है। छोटे वाहनों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। जिाम लगने से सबसे ज्यादा परेशानी बस यात्रियों और छोटे-छोटे वाहन को हुई।

वे अपने गंतव्य तक पहुंचने में कई घंटे की लेट लतीफ हुई। वही इमरजेंसी सेवा भी बाधित हुई। जाम की स्थिति शाम तक जस की तस रही, बल्कि वाहनों की कतार दोनों ओर (CG News) और बढ़ती चली गई।