Chilfi Ghati: कवर्धा के चिल्फी घाटी में नेशनल हाइवे 30 पर दो ट्रकों के खराब हो जाने से 36 घंटे से जाम की स्थिति बनी हुई है, जिससे यातायात पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। गुरुवार रात 10 बजे के बाद से वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं, जिसमें यात्री बसों, छोटे वाहनों और भारी वाहनों की भी भीड़ है।
चिल्फी पुलिस लगातार जाम हटाने की कोशिशें कर रही हैं, लेकिन अभी तक स्थिति सामान्य नहीं हो पाई है। इस जाम के कारण यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।