Kawardha News: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में भीषण आगजनी की घटना हुई है। यहां एक किसान के घर आग लग गई। घर में रखे नगदी 3 लाख रुपए और सारा सामान जलकर खाक हो गया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। मामला पिपरिया थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, रामनवमी के दिन ग्राम धौराबंद निवासी एक किसान अपने में घर रामनवमी की पूजा करके घर के बाहर आ गया। इसी दौरान आगजनी की घटना हुई। रामनवमी के दिन पूजा करके निकलने के बाद अगरबत्ती या शार्ट सर्किट से आग लगाने की आंशका जताई जा रही है।