24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खंडवा

कार से शराब की तस्करी, 21 पेटी शराब जब्त

शराब तस्करी कर रहे संजय नगर के एक युवक को आबकारी विभाग की टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपी कार से शराब भरकर खंडवा आ रहा था। कार में देशी शराब की 21 पेटी मिली है।

Google source verification

शनिवार को सुबह मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया। सहायक जिला आबकारी अधिकारी सीएस मीणा ने बताया कि अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान में कार्रवाई की है। आरोपी रविंद्र पिता मंशाराम राठौर निवासी संजय नगर को गिरफ्तार किया है।

आरोपी से जब्त शराब व कार की कीमत करीब तीन लाख रुपए हैं। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह मूंदी तरफ से शराब लेकर खंडवा आ रहा था। विदित हो कि इससे पहले हरसूद से संजय नगर आई शराब की खेप को पुलिस ने पकड़ा था। कार सहित शराब जब्त की थी। पिछले कुछ समय से संजय नगर अवैध शराब का गढ़ बन गया है।