7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

खंडवा

मृतकों परिवार को एक-एक करोड़ का मुआवजा व सरकारी नौकरी देने की मांग

विसर्जन के दौरान ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 11 लोगों की मौत से ग्राम पाडल फाटा में मातम पसरा हुआ है। शनिवार को कांग्रेस के कसरावद विधायक सचिन यादव ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात की। परिवार को हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया।

Google source verification

विधायक यादव ने कहा कि वर्षों से ग्रामीण बदहाल सड़क की मरम्मत की मांग कर रहे थे, लेकिन प्रशासन और सरकार ने अनदेखी की। सड़क निर्माण में लापरवाही और अव्यवस्था ही इस दर्दनाक हादसे का कारण बनी है। जिला कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता प्रेमांशु जैन ने बताया की सचिन यादव ने प्रशासन की व्यवस्थाओं पर सवाल उठाए और एवं सरकार से मांग रखी की पीड़ित परिवारों को सरकार की ओर से एक-एक करोड रुपए का मुआवजा मिलना चाहिए एवं जो भी सरकारी योजना में लाभ मिल सकता है वह देना चाहिए। जो सरकारी नौकरी की पात्रता रखता है उन्हें सरकारी नौकरी भी दी जाए।

कांग्रेस नेताओं ने बांटे भोजन के पैकेट

शुक्रवार दोपहर में ग्राम पाडल फाटा में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने गांव में भोजन के पैकेट बांटने के लिए कहा था। कांग्रेस जिलाध्यक्ष उत्तमपाल सिंह देर रात भोजन के पैकेट बनवाकर प्रत्येक परिवार में बटवा दिए। करीब 200 पैकेट बटवाए। दरअसल प्रदेश अध्यक्ष पटवारी को मृतकों के परिवार ने कहा था उनके लिए भोजन की व्यवस्था भी नहीं करवाई गई। वे 24 घंटे से भूखे बैठे हैं।