खंडवा-सनावद मेमू अब नियमित ट्रेन के रूप में पटरियों पर दौडऩे लगी है। साथ ही इसका किराया भी अब पैसेंजर ट्रेन का कर दिया गया है। अब तक विशेष ट्रेन का दर्जा होने से खंडवा से सनावद तक हर स्टेशन का किराया 50 रुपए लग रहा था। नियमित होते ही सनावद का किराया 15 रुपए और अजंटी, अत्तर व निमाडख़ेड़ी का किराया 10 रुपए हो गया। वहीं, मंगलवार से मेमू ट्रेन के एक अतिरिक्त फेरे की भी शुरुआत हुई। सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया।
खंडवा सनावद के बीच ब्रॉडगेज परिवर्तन के बाद पिछले वर्ष शुरू की खंडवा सनावद मेमू ट्रेन को स्पेशल का दर्जा दिया गया एवं खंडवा सनावद एक ही फेरा लगाया जा रहा था। सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल के प्रयास से इसे नियमित करते हुए एक अतिरिक्त फेरा भी बढ़ाया गया है। मंगलवार को अतिरिक्त फेरे का शुभारंभ सांसद द्वारा किया गया। इस अवसर पर विधायक नारायण पटेल, कंचन तनवे, छाया मोरे, महापौर अमृता अमर यादव, मुकेश तनवे, रेल समिति सदस्य मनोज सोनी, हरीश कोटवाले, धर्मेंद्र बजाज, आशीष चटकले, परमजीत सिंह नारंग, चंद्रेश पचौरी, कपिल अंजने, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय, सीनियर डीसीएम अजय कुमार शाक्य, डीएससी चित्रेश जोशी, एओएम शंभू शरण, स्टेशन मैनेजर अरविंद साहा, सीसीआइ एनके शर्मा, जीआरपी टीआइ सुनील गुप्ता, आरपीएफ टीआइ संजीव कुमार, सिटीआई रजक आदि मौजूद थे।
अतिरिक्त फेरे के शुभारंभ पर 35 मिनट लेट
खंडवा-सनावद मेमू के दूसरे फेरे का समय खंडवा से दोपहर 1.35 बजे निर्धारित किया गया है। मंगलवार को दूसरे फेरे का शुभारंभ होने से सांसद, विधायकों के हरी झंडी दिखाने के फेर में पहले ही दिन मेमू 35 मिनट लेट हो गई। मंगलवार दोपहर मेमू खंडवा स्टेशन से दोपहर 2.10 बजे रवाना हुई। मेमू के नियमित होने के पहले दिन सुबह के फेरे में 120 टिकट और दोपहर के फेरे में 65 टिकट खंडवा स्टेशन टिकट खिडक़ी से बिके।