खंडवा.
हरफनमौला कलाकार किशोर कुमार की पुण्यतिथि पर शुक्रवार को समाधि पर किशोद दा के गीत गूंजे, शाम को गौरीकुंज में गीतों की महफिल सजी। इस साल आचार संहिता के चलते मप्र शासन का आयोजन नहीं हुआ। किशोर सांस्कृतिक प्रेरणा मंच द्वारा स्थानीय तौर पर आयोजन किया गया। वहीं, किशोर कुमार फाउंडेेशन द्वारा किशोर दा के पैतृक मकान में गीतों से श्रद्धांजलि दी गई। गौरीकुंज में किशोर सांस्कृतिक प्रेरणा मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय व देशभर से आए किशोर प्रशंसकों ने गीतों भरी श्रद्धांजलि दी।
शनिवार सुबह किशोर सांस्कृतिक प्रेरणा मंच द्वारा किशोर समाधि पर दूध-जलेबी का भोग लगाया गया। यहां मंच अध्यक्ष रणवीर सिंह चावला, सचिव नारायण बाहेती, कोषाध्यक्ष अखिलेश गुप्ता के नेतृत्व में सुरमयी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर अनिल बाहेती, भूपेंद्रसिंह चौहान, प्रदीप जैन, अनुराग राठौर, अतुल अत्रिवाल, सतीश जैन, एनके दवे, पवन दीक्षित, सुनील जैन, सुरेंद्रसिंह सोलंकी, लायन्स, रोटरी, जेसीआई व समाजसेवी संस्थाओं के सदस्य उपस्थित रहे। लखनऊ से पहली बार खंडवा पहुंची अमिता अरोरा कवियत्री व गायक ने कहा मेरी बहुत सालों बाद किशोर दा की समाधि पर आई हूं। यहां आकर बहुत ऊर्जा मिली। वहीं, रात में प्रेरणा मंच द्वारा किशोर नाइट का आयोजन किया गया। जिसमें देररात तक किशोर दा के गीतों पर श्रोता झूमते रहे।
इन गीतों पर दी प्रस्तुति
द्वारका सोनी राजकोट ने बेकरार दिल तू गाये जा
सतीश अम्बोरे परतवाड़ा ने दिल से मिले दिल मिल गए
विनय जोशी खरगोन ने बनके झूम झूम झुमरू,
प्रशांत चंद्राते नासिक ने कुछ तो लोग कहेंगे
राजेश दाणी नासिक ने प्यार कर लिया तो
नीरज पुरोहित बांसवाड़ा ने किसका रस्ता देखे
शिवाजी चव्हाण नासिक ने गुम है किसी के प्यार में
प्रकाश बोड़ते भुसावल ने जिंदगी का सफर
डिगम्बर मोरे नागपुर ने मेरी प्यारी बहनियां बनेगी
सतोष मेब्राम भुसावल ने चिंगारी कोई भड़के
विनायक धतेश्वर नासिक ने वो शाम कुछ अजीब
अनूप चांडक जलगांव ने घुंघरू की तरह बजता ही रहा
किशोर नगर रहवासी संघ ने दी सुरमई पुष्पांजलि।
किशोर नगर रहवासी संघ द्वारा हरफनमौला किशोर कुमार की 36वी पुण्यतिथि पर सुरमई पुष्पांजलि दी गई। मंच अध्यक्ष पं. प्रेमनारायण तिवारी की अध्यक्षता एवं वैज्ञानिक अर्जुन बुंदेला के मुख्य आतिथ्य में आयोजन हुआ। संघ प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत किशोर नगर स्थित सामुदायिक भवन में प्रात: 9 बजे मूर्ति पर माल्यार्पण, दूध जलेबी के भोग पश्चात सुनील सोमानी के गीत से हुई। इस अवसर पर रहवासी संघ के आरके चौरे, मनोहर चंदानी, आशीष अग्रवाल, रितेश मिश्रा, शिवनारायण लाड, रमेशचन्द्र भावसार, राधेश्याम भावसार अन्य सदस्य मौजूद रहे।