arms smuggler: भीकनगांव पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी मामले में बड़ी कार्रवाई की है। आरोपी मुकेश पिता बीरू सिंह को गिरफ्तार कर 21 देसी कट्टे बरामद किए है। वर्ष 2025 की यह बड़ी कार्रवाई। पुलिस कंट्रोल रूम में प्रेसवार्ता कर करेंगे खुलासा। खाद की थैली में कट्टे और आरोपी को लेकर मुख्यालय पहुंची पुलिस।अवैध देसी पिस्टल की तस्करी में पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी से जंगल में कराई खुदाई। बदमाश ने गाड़ कर रखे थे हथियार। पुलिस ने उसी आरोपी से कराई खुदाई। निकाले हथियार।