Accident Video: कोंडागांव जिले में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे से लोगों में हड़कंप मच गया है। जानकारी मुताबिक बस का ब्रेक फेल हो जाने चलते अनियंत्रित होकर बस कोंडागांव में ट्रैफिक सिग्नल पर खड़ी बाइकों और पैदल यात्रियों को चपेट में ले लिया। बता दें कि बस्तर ट्रैवल की बस, बस स्टैंड से नारायणपुर के लिए निकली थी।
Accident Video: जय स्तंभ ट्रैफिक सिग्नल के पास बस अनियंत्रित हुई और रेड सिग्नल पर खड़े 4 से 5 बाइक के रौंद दिया।
बताया जा रहा है कि हादसा इतना भयंकर था कि एक बाइक सवार युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना में तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनमें एक की हालत बेहद नाज़ुक बनी हुई है। सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।