Janmashtami 2024: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में जन्माष्टमी की धूम दिख रही है। जन्माष्टमी पर स्थानीय कृष्ण मंदिर से यादव समाज के द्वारा विशाल शोभायात्रा निकली गई। जिसकी अगवाई पारंपरिक राउत नाचा के साथ होती रही।
शोभायात्रा में शामिल यादव समाज के साथ ही अन्य भक्त भी कृष्ण के भक्ति में लिंग दिखे और पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ नृत्य करते नजर आए तो वही डीजे की धुन पर भी बड़ी संख्या में युवा रास्ते भर थिरकते रहे। चौक चौराहों पर जमकर आतिशबाजी भी होती रही। नगर में कृष्ण जन्माष्टमी बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। विभिन्न संघ संगठनों के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए गए हैं।