8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोंडागांव

Kondagaon News: केशकाल घाटी में पलटा ट्रेलर… पिछले 4 घंटे से लगी है वाहनों की लंबी कतार, देखें Video

CG News: छत्तीसगढ़ के फरसगांव विकासखंड के NH 30 केशकाल घाटी में हादसों का दौर जारी है। जहां बुधवार को एक विशाल काय ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया और आवागमन बाधित हो गया है। बता दें कि आज पिछले चार घंटे से जाम लगी है।

Google source verification

Kondagaon News: केशकाल घाट में हर दूसरे दिन लगने वाली जाम की समस्या से अब तक मुक्ति नहीं मिल सकी है। लोगों को एक बार फिर जाम की समस्या का सामना करना पड़ा है। दरअसल राष्ट्रीय राजमार्ग मार्ग पर केशकाल घाट में पिछले 4 घंटे से जाम लगी हुई है। जाम लगने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है।

आपको बता दें कि, बुधवार को ट्रेलर पलट गई थी जिसे आज उठाने की प्रक्रिया शुरू किया गया और देखते ही देखते वाहनों की कतार लगती चली गई।

यह है घटना

जानकारी के अनुसार ट्रेलर में लोहे से बना फेब्रिकेशन सामान लोड था और यह जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रहा था। हादसे के बाद, रायपुर की ओर से आने वाले सभी 16 चक्के से अधिक बड़े वाहनों को दादरगड़ में रोक दिया गया है। केशकाल पुलिस जवानों के साथ मौके पर तैनात हुए, और वन वे कर वाहनों को धीरे-धीरे निकालने का प्रयास किया। यह सड़क हादसा केशकाल थाना क्षेत्र में हुआ है।