CG Ration Card: कोंडागांव के पलारी लेम्पस में गुस्साए गांववालों ने सरकारी अनाज स्कीम के तहत फ़ायदे नहीं मिलने पर लेम्पस की जगह पर हंगामा किया और बाद में कलेक्ट्रेट तक मार्च किया। गांव वालों का आरोप है कि बिना अंगूठे के निशान के राशन नहीं बांटा जाता, जबकि ऑपरेटरों का कहना है कि यह दिक्कत e-KYC की दिक्कतों, कम राशन मिलने और कार्ड होल्डर्स की ज़्यादा संख्या की वजह से है।