VIDEO: कोरिया जिला मुख्यालय के ग्राम सलबा में 11 हाथियों का दल चार दिन से जमा हुआ है। इससे किसान चिंतित है। वहीं, वनकर्मी नुकसान का आकलन कर रहे है। दूसरी ओर ग्रामीण रतजगा करने को मजबूर है।
मिली जानकारी के मुताबिक, कोरिया जिले के बैकुंठपुर रेंज के सलबा बीट में 11 हाथियों का दल चार दिन से सक्रिय है। रात के समय में गजराज इलाके में खूब तांडव मचाते हैं। 11 हाथियों का दल यहां घूम रहा है। रात के समय में ये हाथी रिहायशी इलाकों में घुस जाते हैं और घरों में तोड़ फोड़ मचाते हैं। हाथियों के आतंक से लोगों में डर का माहौल है। गांव वाले रतजगा करने को मजबूर हैं।
वन विभाग ग्रामीणों को कर रहा अलर्ट
वन विभाग की टीम ग्रामीणों को अलर्ट कर रही है। उन्होंने हाथियों के मूवमेंट की जानकारी गांववालों को दी। इस दौरान बिजली विभाग के जेई चंद्रा भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने फील्ड कर्मचारियों को जरूरी दिशा निर्देश देते हुए कहा है कि ग्रामीणों को हाथियों के मूवमेंट की जानकारी तुरंत दी जाए। जिसके बाद इलाके में वन विभाग की टीम और मुस्तैद हुई।