23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

Ajab-Gajab सांप पर सवार होकर टैंक से निकला चूहा, धैर्य से “जीती””जिंदगी की जंग”

Ajab-Gajab सांप पर सवार होकर टैंक से निकला चूहा, धैर्य से "जीती""जिंदगी की जंग"

Google source verification

Ajab-Gajab सांप पर सवार होकर टैंक से निकला चूहा, धैर्य से “जीती””जिंदगी की जंग”राजस्थान के कोटा से चौकाने वाला वीडियो सामने आया..इस वीडियो में एक दूसरे के जानी दुश्मन समझे जाने वाले सांप और चूहा पानी के टांकें में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। खास बात तो यह है कि धैर्य और चतुराई से इन दोनों ने ही जिंदगी की ये जंग जीत भी ली। दरअसल 6 फीट लंबा एक कोबरा और एक चूहा ग्रामीणों को पानी के टैंक में नजर आए। स्नैक कैचर रॉकी डेनियल ने बताया कि रानपुर स्थित एक वेयरहाउस के टैंक में सांप गिर जाने की सूचना कुछ मजदूरों ने दी। मौके पर जाकर देखा तो पानी से भरे टैंक में बड़ा सा कोबरा गिरा हुआ था। उसका आधा शरीर पानी की सतह पर और आधा पानी में था। कोबरा बाहर निकलने की जद्दोजहद में लगा था। सांप को बाहर निकलने की जुगत में लगा देख एक नन्हे से चूहे ने दिमाग दौड़ाया और उसने खुद निकलने का प्रयास करने के बजाय सांप पर सवार होना सही समझा और ऐसा ही किया। काफी देर चूहा सांप पर सवार रहा। उधर सांप ने भी इस दौरान धैर्य और चतुराई दिखाई। उसने चूहे को छेड़ा तक नहीं। वह लगातार टैंक से बाहर निकलने के प्रयास करता रहा। खास बात ये है कि सांप और चूहा एक दूसरे के जानी दुश्मन माने जाते हैं लेकिन जब मुसीबत हो तो दुश्मन भी दोस्त हो जाते हैं। ऐसा ही यहां हुआ। मुसीबत कितनी बड़ी हो धैर्य से उसे पार किया जा सकता है। यही चूहे ने साबित किया। उसे पता था कि चूहा उसे खा सकता है लेकिन ये जानते हुए भी उसने अपने जानी दुश्मन सांप को ही मददगार बनाया। यही नहीं उसने सांप को खुद बचने का संघर्ष करते देख मौके का फायदा भी उठाया और सांप पर सवार हो गया। ऐसा करके चूहा ना सिर्फ सुरक्षित रहा बल्कि सकुशल टैंक से बाहर भी आ गया। काफी देर बाद सूचना पर पहुंचे स्नैक केचर ने दोनों को जैसे ही टैंक से बाहर निकाला तो पूरी तरह से सतर्क चूहा सांप की पीठ पर से सर्राटा मार दौड़ गया। इसके बाद स्नैक कैचर ने सांप को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया।

Ajab-Gajab