कोटा-बूंदी लोकसभा क्षेत्र की मतगणना मंगलवार को जेडीबी कॉलेज में संपन्न हुई। कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ओम बिरला विजयी रहे। बिरला को बूंदी, कोटा दक्षिण, लाडपुरा व रामगंजमंडी क्षेत्रों में लीड मिली।
यह भी पढ़ें: कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला 41 हजार 974 मतों से विजयी
विधानसभावार मिले मत
केशवरायपाटन विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी को 81501 एवं कांग्रेस प्रत्याशी को 103896 मत मिले। बूंदी में भाजपा प्रत्याशी को 116101 एवं कांग्रेस प्रत्याशी को 100995 मत मिले। पीपल्दा में भाजपा प्रत्याशी को 59699 एवं कांग्रेस प्रत्याशी को 82029 मत मिले। सांगोद में भाजपा प्रत्याशी को 77497 एवं कांग्रेस प्रत्याशी को 72166 मत मिले। कोटा उत्तर में भाजपा प्रत्याशी को 83560 एवं कांग्रेस प्रत्याशी को 94878 मत मिले। कोटा दक्षिण में भाजपा प्रत्याशी को 105645 एवं कांग्रेस प्रत्याशी को 69997 मत मिले। लाड़पुरा में भाजपा प्रत्याशी को 114066 एवं कांग्रेस प्रत्याशी को 99051 मत मिले। रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी को 106327 एवं कांग्रेस प्रत्याशी को 79611 मत मिले।