कोटा . ओम बिरला की पत्नी डॉ. अमिता बिरला ने दिल्ली से बताया कि सुबह करीब साढे आठ बजे अचानक बिरला ने उन्हें बताया कि उन्हें लोकसभा पहुंचना है और वहां लोकसभा अध्यक्ष बनाया जा रहा है। सुन कर डॉ. अमिता चौंक गई। उन्होंने कहा ऐसा कुछ आभास तो था कि कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है, लेकिन इस पद के बारे में कभी ओम बिरला ने जिक्र नहीं किया। तब सुन कर लगा भी नहीं कि यह इतनी बड़ी जिम्मेदारी है। फिर जैसे-जैसे परिवार को बताया तो सभी चकित रह गए। दिन में लोगों की प्रतिक्रिया आने के बाद लगा कि काफी बड़ी जिम्मेदारी मिली है।
Read More: बड़ी खबर: राजस्थान से सांसद ओम बिरला होंगे नए लोकसभा स्पीकर, मोदी सरकार में मिली बड़ी जि़म्मेदारी, कोटा से दिल्ली तक जश्न
ससुराल में जश्न का माहौल
सांसद बिरला की पत्नी डॉ अमिता के बड़े भाई अनिल दीक्षित ने बताया कि परिवार की खुशी का कोई ठिकाना नहीं हैं। सुबह से ही लोगों बधाई संदेश आ रहे हैं। उनके पास उनके पास बहन गुड्डू (डॉ अमिता बिरला) का फोन आया। वह बोली भैया टीवी देखो, अभी तक नहीं देखा क्या? टीवी खोल कर देखा तो खुशियों का ठिकाना नहीं रहा। इसके साथ ही घर परिवार व मोहल्ले में मिठाइयां बांटी गई। दोबारा बहन का फोन आया, दिल्ली आ जाओ। परिवार के सभी लोग गए हैं। हम भी जा रहे हैं।
Read More: कोटा संभाग के 2500 गांवों की ओर दौड़ा बिजली महकमा, अफसरों से लेकर कर्मचारियों ने डाला डेरा, गांव में कटेगी रात-दिन
स्पेशल बोगी बुक
लोकसभा अध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए बिरला के परिजनों ने दिल्ली के लिए देहरादून में स्पेशल बोगी बुक कवाई है। 72 सीटों की बुकिंग करवाई गई थी। परिजन कोटा से रवाना हो गए हैं। शहर महामंत्री जगदीश जिंदल ने बताया कि इसके अलावा करीब 100 कार्यकर्ता अलग-अलग टे्रनों से और इतने ही कार्यकर्ता निजी वाहनों से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। दिल्ली में एक दर्जन होटलें बुकिंग करवाई गई है।
Read More: कोटा के ये विधायक 5 साल चर्चा में रहे फुल, पैसा खर्च के वक्त हो गए गुल, सुर्खियां खूब बटोरी, विकास से कन्नी काटी
देशभर से बधाइयां
ओम बिरला के लोकसभाध्यक्ष बनने के साथ ही देश भर से बधाईयों का तांता लग गया। राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी उन्हें बधाई दी। उनके समर्थक भी बड़ी संख्या में दिल्ली उनके आवास पर पहुंचे और जश्न मनाया।