7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

Video: हिरासत से फरार हत्या के आरोपी को 5 घंटे में दबोचा

किशोपुरा थाने में हिरासत से फरार हुए हत्या के आरोपी को पुलिस ने पांच घंटे की मशक्कत के बाद धर दबोचा। आरोपी सद्दाम गुरुवार सुबह 11 बजे संतरी को धक्का देकर फरार हो गया था।

Google source verification

किशोरपुरा थाना पुलिस की हिरासत से फरार हुए हत्या के आरोपी को पुलिस ने पांच घंटे की मशक्कत के बाद धरदबोचा। आरोपी सद्दाम गुरुवार सुबह 11 बजे संतरी को धक्का देकर फरार हो गया था। आरोपी के थाने से फरार होने की सूचना पर एसपी शरद चौधरी सहित अन्य अधिकारी थाने पहुंचे। पुलिस ने शहर में नाकाबंदी करवाई। आरोपी के छिपने व ठहरने के संभावित स्थानों पर पुलिस ने दबिश दी। एसपी ने आरोपी की सूचना देने वाले को 11 हजार रुपए इनाम की घोषणा भी की।

यह भी पढ़ें : Video: भाजपा की कथित रैली के लिए तैयार हो रहा पांडाल गिरा, एक मजदूर की मौत

थानाधिकारी हरलाल मीणा ने बताया कि आरोपी सद्दाम थाने से फरार होने के बाद घंटाघर के रास्ते चम्बल किनारे भट्टजी घाट रिवरफ्रंट तक पहुंच गया और वहां बैठ गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी पुुलिस को देख चम्बल में छलांग लगाने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

यह भी पढ़ें : Murder: प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र की हत्या कर शव एनीकट में फैंका

एसपी शरद चौधरी ने बताया कि कबाड़ी फिरोज की हत्या के आरोप में सद्दाम को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के समय सद्दाम ने उम्र संबंधी दस्तावेज नहीं बताए और स्वयं को नाबालिग बताया। पुलिस ने उसे किशोर न्यायालय में पेश कर बाल सुधार गृह भिजवा दिया। बाद में अनुसंधान अधिकारी ने स्कूल से दस्तावेज निकलवा कर छानबीन की तो उसकी उम्र 18 साल 3 माह निकली। इसके बाद बुधवार को ही किशोर न्यायालय में उम्र संबंधी दस्तावेज पेश कर उसे बाल सुधार गृह से बुधवार को लाकर कोर्ट में पेश कर 4 दिन का रिमांड लिया था। गुरुवार सुबह 11 बजे संतरी को धक्का देकर फरार हो गया।

यह भी पढ़ें : Live Video: बहू की चेन छीनी तो सास ने बदमाशों से किया मुकाबला

पेट दर्द का बनाया बहाना
आरोपी सद्दाम ने संतरी राजेन्द्र से पेट दर्द की बात कही और बाथरूम जाने को कहा। संतरी लॉकअप से निकालकर उसे बाथरूम की तरफ ले गया। सद्दाम ने बाल्टी में पानी भरा और बाल्टी संतरी के पैरों में जोर से फेंककर फरार हो गया। संतरी ने उसका पीछा किया। साथ ही, उसी समय थाने में बाइक से आ रहे अन्य कांस्टेबल ने भी बाइक से उसका पीछा किया, लेकिन वह भाग गया।