गोमतीनगर विस्तार के कौशलपुरी निवासी जानकी पांडेय से हुई चैन लूट की वारदात। लखनऊ मे बुज़ुर्ग महिला से चैन लूट का CCTV सामने आया। CCTV की लाइव फूटेज ने दिखे बाइक सवार 2 लूटेरे शुक्रवार शाम का बताया जा रहा. CCTV फूटेज दीनदहाड़े कौशलपुरी के गली नंबर 8 मे शाम को टहलने के दौरान हुई, बुज़ुर्ग महिला से चैन लूट, चैन लूट कर फरार हुए बाइक सवार, 2 लूटेरे गोमतीनगर विस्तार पुलिस ने बेटे राजेंद्र की तहरीर पर दर्ज किया केस, पुलिस लुटेरों की तलाश मे जुटी |