उत्तर प्रदेश विधानसभा में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के बयान से नाराज सपा विधायकों ने जमकर नारेबाजी की। पाइयों ने इस मामले में डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक से माफी की मांग की।स्पीकर सतीश महाना को बीच-बचाव करना पड़ा। एक समय तो वो गुस्से से लाल होकर चेयर से उठ गए थे। हालांकि, किसी तरह मामला शांत हुआ और उन्होंने फैसला लिया कि पाठक की मुलायम यादव पर की गई टिप्पणी विधानसभा की कार्यवाही का हिस्सा नहीं होगी।