बॉलीवुड अभिनेता Shahrukh Khan की पत्नी गौरी खान समेत तुलसियानी बिल्डर्स के खिलाफ बुधवार को लखनऊ में FIR दर्ज हुई है। कंपनी की ब्रांड एम्बेसडर होने की वजह से गौरी खान इस मुश्किल में फंस गई हैं। गौरी खान पर आईपीसी की धारा 409 के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह शिकायत मुंबई के रहने वाले जसवंत शाह ने दर्ज कराई है। उन्होने बताया FIR में गौरी खान का नाम इसलिए जोड़ा गया है क्योकि उन्होंने सुशांत गोल्फ सिटी में एक फ्लैट बुक किया था। उसकी ब्रांड एंबेसडर गौरी खान है वह उसका प्रमोशन कर रही थी। उन्ही से प्रभावित होकर उसने 86 लाख में रुपए भी दे दिए थे। बाद में वह फ्लैट किसी और को दे दिया गया जो सरासर धोखाधड़ी है।