राजधानी के बीबीडी थाने क्षेत्र में पत्नी ने अपने पति की करवा दी थी हत्या। जिसको लेकर एडीसीपी पूर्वी ने किया बड़ा खुलासा। राजधानी में 4 मार्च को हुई थी, बृजेश नाम के युवक हत्या। प्रेमी के साथ मिलकर की थी पति की हत्या। पुलिस ने छानबीन के बाद गिरफ्तार किया आरोपी पत्नी को।
यह भी पढ़ें: नाटू-नाटू गाने की धुन पर थिरकीं लखनऊ विश्वविद्यालय की छात्राएं, क्या बोले कलाकार
एडीसीपी पूर्वी सैयद अली अब्बास ने बताया कि आरोपी पत्नी सुमन ने अपने पति की हत्या के लिए 50 हजार का सौदा किया था । प्रेमी अनुज ने अपने मित्र मनोज के साथ मिलकर की थी बृजेश की हत्या । मोबाइल कॉल डिटेल से खुला हत्या का राज।
।