नई दिल्ली। सुरक्षा के लिहाज से अगर देखा जाए तो पब्लिक यातायात के साधनों में ग्लोबल पोजीशनिंग सिस्टम (जीपीएस) लगाना जरूरी हो गया है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए गुजरात के शहर सूरत ने एक मिसाल पेश की है।
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत सूरत के सभी बसों में बस रेपिड ट्रांजिट सिस्टम यानी बीआरटीएस लगाए गए हैं। इस सुविधा से अब बसों की सही लोकेशन और बस के रूट का भी पता लगाया जा सकता है। साथ ही इससे यात्रियों को ये भी जानकारी मिलती रहेगी कि बस कितने समय में कहां पहुंची है। बता दें कि इस तरह की सुविधा देने वाला सूरत देश का दूसरे नंबर का शहर है। इससे पहले ये सेवा कोलकाता में चालू हुई थी।