5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विश्‍व की अन्‍य खबरें

7 साल के खूनी संघर्ष के बाद सरकारी सेना ने दमिश्क को IS से मुक्‍त कराया

सीरिया की सरकारी सेना ने खूनी संघर्ष के बाद आईएस से राजधानी दमिश्क को मुक्‍त कराने में सफलता हासिल की।

Google source verification

image

Dhirendra Kumar Mishra

May 22, 2018

नई दिल्‍ली। सीरिया की सेना ने जारी बयान में बताया है कि उसने आईएस आतंकियों को देश की राजधानी दमिश्क और इसके बाहरी इलाके से पूरी तरह से खदेड़ दिया है। सीरिया की सरकारी सेना को इसमें कामयाबी देश के सात साल के खूनी संघर्ष के बाद मिली है। एक सैन्य प्रवक्ता ने बताया कि सीरिया की सेना ने दमिश्क और इसके बाहरी इलाकों और आसपास के शहरों को आईएस से मुक्‍त कराने के बाद उसे पूरी तरह से सुरक्षित होने की घोषणा कर दी है। उन्होंने बताया कि फलस्तीनी शरणार्थी शिविर यारमुक को आईएस के कब्जे से मुक्त कराने सहित दमिश्क के दक्षिणी हिस्से पर सैनिकों के नियंत्रण करने के बाद दमिश्‍क को मुक्‍त कराने में सफलता मिली है। सीरिया की सेना की इस कामयाबी को देश के पिछले सात साल से चले आ रहे युद्ध में एक बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। आपको बता दें कि राष्ट्रपति बशर अल असद के खिलाफ 2011 में विरोध प्रदर्शन शुरू होने के बाद से सीरिया में अशांति है।