मुरैना. एक सैनिक का नाम आते ही हमारी आंखों में एक सच्चे सिपाही की तस्वीर उभर आती है, मन में सेना के जवानों के लिए एक अलग ही भाव जाग उठता है लेकिन मुरैना में एक सैनिक के पिता के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। हांसई गांव के रहने वाले किसान रामनिवास घुरैया बिजली दफ्तर में अपनी शिकायत लेकर पहुंचे थे लेकिन उनका आरोप है कि दफ्तर में उनके साथ मारपीट की गई है। मारपीट का आरोप लगाते हुए सैनिक के पिता रामनिवास घुरैया बिजली दफ्तर के बाहर ही धरने पर बैठ गए। रामनिवास घुरैया का बेटा इन दिनों भारत-चीन सीमा पर देश की सेवा में तैनात है।
(STORY PUBLISH BY SHAILENDRA SHARMA)