नागौर. कृषि उपज मंडी में बुधवार को सौंफ के भावों में आए उछाल से करीब एक माह से मायूस चल रहे काश्तकारों के चेहरों पर मुस्कान आई है। सौंफ के भावों में 1500 से 2000 हजार प्रति क्विंटल की बढ़ोत्तरी हुई है। सौंफ के भावों में आई गर्मी से मंडी परिसर में सौंफ की उपज लेकर आने वाले काश्तकारों क चहल-पहल बढ़ गई है। व्यापारियों की माने तो पिछले कुछ दिनों से सौंफ की, विशेषकर ग्रीन सौंफ की मांग में आई तेजी से यह भाव बढ़े हैं।
कृषि उपज मंडी में बुधवार को हुआ कारोबार ग्रीन सौंफ के नाम रहा। एक माह से सौंफ के भावों में आई मंदी से मंडी में सौंफ की आवक घट गई थी। इसके पहले सौंफ की आवक महज बमुश्किल हजार बोरियों की ही हो रही थी। इसके भाव भी 55 सौ से छह हजार रुपए प्रति क्विंटल चल रहे थे। काश्तकार रामसुमेर ने बताया कि भावों आई तेजी से अब किसानों को फायदा मिला है। सामान्य श्रेणी की सौंफ के 55 सौ मिल रहे थे, जबकि बहुत अच्छी श्रेणी यानि की ए ग्रेड की सौंफ होने के बाद भी केवल छह हजार रुपए प्रति क्विंटल मिलने से काश्तकार घाटे में जा रहे थे। इसके कारण ज्यादातर ने सौंफ लाना ही बंद कर दिया था। अब इधर दो से तीन दिनों में पहले पांच सौ, फिर हजार, और अब पंद्रह सौ से दो हजार रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोत्तरी हुई तो फिर सौंफ की आवक भी तेज हो गई। अब सामान्य श्रेणी की सौंफ भी सात हजार रुपए प्रति क्विंटल में बिक रही है। इससे ज्यादा बेहतर श्रेणी वाली सौंफ आठ हजार से लेकर नौ हजार तक बिक रही है। कृषि उपज मंडी के व्यापारी पवन भट्टड़ ने बताया कि सौंफ के भावों में आए उछाल के कारण बुधवार को भी सौंफ सात हजार, आठ हजार एवं नौ हजार रुपए प्रति क्विंटल तक बिकी है। इसकी वजह बताते हैं कि बाजारों में अचानक से सौंफ की मांगों में तेजी आई है। इसकी वजह से मंडी में सौंफ आते ही बिक जा रही है। बमुश्किल हजार बोरी आने वाली सौंफ की आवक अब फिर से दो से तीन हजार बोरियों तक पहुंच गई है। सौंफ की मांग इसी तरह बढ़ी तो फिर इसके भावों में और भी ज्यादा बढ़ोत्तरी हो सकती है।
अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में आज से होंगे कार्यक्रम
नागौर. अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रमों की शुरुआत गुरुवार से हो जाएगी। इस मौके पर अग्रवाल पंचायत ट्रस्ट, अग्रसेन नवयुवक मंडल एवं अग्रवाल महिला मंडल की ओर से विविध कार्यक्रमों के आयेाजन किए जाएंगे। पंचायत ट्रस्ट के अध्यक्ष मांगीलाल ने बताया कि गुरुवार को सुबह आठ बजे बाजरवाड़ा स्थित अग्रसेन भवन में गणेश पूजन होगा। इस दोरान अग्रसेन पूजन के साथ ध्वजारोहण से इसकी शुरुआत हो जाएगी। इसी दिन शाम को केसरिया भवन में सुंदरकाण्ड का पाठ किया जाएगा।
नाकोड़ा भैरव पूजन 29 को
नागौर. सकल जैन श्वेताम्बर संघ की ओर से 29 सितंबर को नाकोड़ा भैरव महापूजन एवं हवन का आयोजन किया जाएगा। तपागच्छ संघ्ज्ञ के सचिव स्वदेश बांठिया ने बताया कि इसमें पूजन के दौरान 108 जोड़े लाल रंग के वस्त्र में एक साथ बैठेंगे। पूजन विरल भाई कराएंगे। इस मौके पर श्रेयांश सिंघवी भजनों की प्रस्तुतियां भी देंगे।