नागौर. लोकदेवता वीर तेजाजी महाराज के विचारों एवं सिद्धांतों को देश ही नहीं विश्वभर में पहुंचाने के लिए समाज के हर व्यक्ति को अपना योगदान देना होगा। बूंद-बूंद से घड़ा भरता है, इसी सोच को लेकर हमें मंदिर निर्माण का कार्य पूरा करना है। यह बात हरियाणा के पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला ने रविवार को खरनाल में निर्माणाधीन सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज के निर्माणाधीन मंदिर का अवलोकन करने के बाद कमेटी पदाधिकारियों एवं ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही। चौटाला ने कहा कि मंदिर का निर्माण गिने-चुने लोगों के सहयोग से कराने की बजाए समाज के हर व्यक्ति के सहयोग से कराना है, चाहे वो कितना ही हो। क्योंकि जब मंदिर निर्माण में हर व्यक्ति को योगदान होगा तो उसका तेजाजी से जुड़ाव होगा। उन्होंने मंदिर निर्माण कमेटी के पदाधिकारियों को सुझाव देते हुए कहा कि मंदिर की नींव में रखे गए पत्थरों के जो टुकड़े निकाले गए हैं, उनको स्मृति चिह्न के रूप में तैयार करवाकर तेजाजी के दर्शनार्थ आने वाले श्रद्धालुओं को दिए जाएं और उसके बदले उनसे मंदिर निर्माण में सहयोग लिया जाए, ताकि मंदिर निर्माण के कार्य में गति आए और हर व्यक्ति का योगदान रहे। इससे पहले चौटाला ने तेजाजी के मंदिर में दर्शन कर खुशहाली की कामना की।
कमेटी के कार्य की सराहना
हरियाणा के पूर्व उप मुख्यमंत्री चौटाला ने रविवार को खरनाल पहुंचकर मंदिर निर्माण का अवलोकन करने के बाद अखिल भारतीय वीर तेजाजी जन्मस्थली संस्थान खरनाल के अध्यक्ष सुखराम खुडख़ुडिय़ा सहित अन्य पदाधिकारियों की सराहना करते हुए कहा कि मंदिर निर्माण का कार्य तेजी से हो रहा है। गर्भ गृह का काम लगभग पूरा होने को है। उन्होंने कहा कि पिछले साल जब वे यहां आए तो गड्ढ़ा देखकर उन्हें लगा कि काम पूरा होने में काफी समय लगेगा, लेकिन जिस प्रकार फाउंडेशन तैयार करवाकर मंदिर के गर्भ गृह का काम पूरा करवाया है, उससे उम्मीद है कि जल्द ही काम पूरा हो जाएगा।
ठेकेदार को दें ओळबा
चौटाला ने मंदिर निर्माण कार्य का अवलोकन करने के दौरान मार्बल पत्थरों पर पीलापन देखकर कहा कि हमने सबसे अच्छी गुणवत्ता का मार्बल खरीदा है, लेकिन कुछ पत्थरों पर पीलापन आ रहा है, इसको लेकर ठेकेदार को ओळबा दें और मार्बल के जानकार व्यक्ति को दिखाएं। उन्होंने पूर्व विधायक रूपाराममुरावतिया से भी बात करने केे लिए कहा। इस मौके पर समिति व ग्रामीणों ने चौटाला को तेजाजी की तस्वीर स्मृति स्वरूप देकर व साफा पहनाकर उनका स्वागत किया। चौटाला की ओर से खरनाल में खोली गई लाइब्रेरी के लिए युवाओं ने चौटाला का विशेष धन्यवाद दिया। इस मौके पर सरपंच शिवकरण धोलिया, समिति के कोषाध्यक्ष कंवराराम धोलिया, महासचिव भंवरलाल निम्बड़, सदस्य हरिराम जाजड़ा, रणजीत धोलिया, सुखराम धोलिया, सुभाष धौलिया, विकास धौलिया, हरियाणा सरकार में खादी ग्राम उद्योग के अध्यक्ष रहे राजेंद्र लिटानी, उनके साथ हिसार के जिला अध्यक्ष अमित बूरा, कृष्ण राठी, बिट्टू नैन, विशाल मिर्धा, ईश्वर, कृष्ण धरोदी, अतुल आदि मौजूद रहे।