29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नागौर

वीडियो : त्रिस्तरीय हथियारबंद सुरक्षा में ईवीएम, 24 कैमरों से निगरानी

नागौर विधि कॉलेज में 23 नवम्बर को 14 टेबल पर होगी गिनती, मतगणना की तैयारियां अंतिम चरण में

Google source verification

नागौर. खींवसर विधानसभा सीट के उप चुनाव की मतगणना को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार पुरोहित एवं एडीएम चम्पालाल जीनगर ने मंगलवार को मतगणना स्थल राजकीय विधि महाविद्यालय का निरीक्षण किया। यहां सभी ईवीएम त्रिस्तरीय हथियारबंद सुरक्षा घेरे में रखी हुई हैं। महाविद्यालय में दो स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था जांचने व मतगणना की तैयारियों का जायजा लेने के लिए अन्य अधिकारियों के साथ विधि महाविद्यालय पहुंचे। इस दौरान मीडिया सेंटर, मतगणना कक्ष, अल्पाहार एवं सुरक्षा व्यवस्था सहित आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। मतगणना स्थल में बेरिकेडिंग, सीसीटीवी कैमरे व रोशनी की व्यवस्था देखी। यहां 24 सीसीटीवी कैमरों से चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी जा रही है। ईवीएम मशीनों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा बलों के अलावा दो प्राधिकृत अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। स्ट्रांग रूम की तरफ परिंदा भी पर नहीं मार सकता।

20 राउंड में गिने जाएंगे वोट

गौरतलब है कि खींवसर उपचुनाव के लिए 13 नवम्बर को मतदान हुआ था, जिसमें 75.88 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले। मतगणना 23 नवम्बर को होनी है। इसके लिए जिला निर्वाचन विभाग की ओर से विधि महाविद्यालय में विधानसभा प्रत्याशियों, मतदान अभिकर्ताओं और मतगणना कर्मियों के प्रवेश और निकास की व्यवस्था की जा रही हैं। उपजिला निर्वाचन अधिकारी चंपालाल जीनगर ने बताया कि मतगणना के लिए 14 टेबल होंगी तथा 20 राउंड होंगे। इसके साथ 4 टेबल पर पोस्टल बैलेट गिने जाएंगे।

जिला मुख्यालय के तीनों महाविद्यालयों में 23 नवंबर को अवकाश

जिला मुख्यालय के राजकीय विधि महाविद्यालय, माडीबाई मिर्धा राजकीय महिला महाविद्यालय एवं बीआर मिर्धा राजकीय महाविद्यालय में 23 नवंबर को अवकाश रहेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि तीनों महाविद्यालय एक ही परिसर में होने से मतगणना के मद्देनजर अवकाश घोषित किया गया है।