नागौर. राजस्थान पटवार संघ की लम्बित मांगों को पूरा करने की मांग को लेकर सोमवार को नागौर जिले के पटवारी तहसील कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए। जिलाध्यक्ष बुधारामजाजड़ा ने बताया कि गिरदावरी एप में पटवार संघ के ज्ञापन के अनुसार अपेक्षित संशोधन करवाने, पटवारी से नायब तहसीलदार तक की लम्बित डीपीसी करने, भानोत कमेटी में वित्तीय स्वीकृति से शेष पटवार मंडल एवं भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त की वित्तीय स्वीकृति जारी करने, 752 नव सृजित भू-अभिलेख निरीक्षक पदों का निर्धारण करने, तहसीलदार पद पर मंत्रालयिक संवर्ग के कोटे का पुनर्निर्धारण करने सहित विभिन्न मांगें लम्बित हैं, जिनको पूरा करने की मांग को लेकर पटवारी लम्बे समय से आंदोलनरत हैं, लेकिन सरकार सकारात्मक रुख नहीं दिखा रही है, इसलिए मजबूरन धरने पर बैठना पड़ा है।