नागौर. नागौर जिला कांग्रेस कार्यालय में शुक्रवार को संविधान बचाओ अभियान के तहत जिला कार्यकारणी की बैठक हुई। बैठक में प्रदेश सह प्रभारी पूनम पासवान ने कहा कि आज हमारे सामने सबसे बड़ा प्रश्न है पार्टी को कैसे मजबूत करें और जो विरोध है, उसे कैसे खत्म करें।
पासवान ने कहा हर परिस्थिति में नागौर, कांग्रेस के साथ रहा, लेकिन अब ऐसी क्या परिस्थिति आई कि हम अपने आप को कमजोर महसूस कर रहे हैं। वह बिहार से आती है, लेकिन देश में कांग्रेस कहीं मजबूत है तो वो राजस्थान है। पासवान ने कहा कि पार्टी के नेता कार्यकर्ताओं को कह रहे हैं कि वे गांवों में जाए, लेकिन मैं उनसे कहना चाहती हूं क्या वे खुद ऐसा कर रहे हैं। सबसे पहले यह बात खुद पर लागू होती है, जिस दिन हम खुद लोगों के बीच जाना शुरू कर देंगे, उनके सुख-दु:ख में शामिल होंगे, उस दिन पार्टी मजबूत हो जाएगी।
पासवान ने कहा पार्टी में कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो पद लेकर घर में सो जाते हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी हैं, जो सड़क पर संघर्ष करते हैं । उनकी वजह से पार्टी मजबूत होती है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि यदि नेता बनना है तो काम करें। परिक्रमा करने से पद मिल जाएगा, लेकिन नेता नहीं बन पाएंगे।
संविधान को सुरक्षित रखना होगा
पासवान ने कहा भाषण देना सबको आता है, लेकिन भाषण से काम नहीं चलेगा। कार्यकर्ता व जनता के मन की बात को समझनी होगी। हमें उनसे पूछना होगा वो क्या चाहते हैं। जनता और देश को बचाने के लिए हमें क्या करना है, उस पर काम करना होगा। महंगाई, बेरोजगारी, महिला सुरक्षा जैसे मुद्दों के साथ हमारे संविधान को सुरक्षित रखना होगा।
देश धर्म के नशे में गिरफ्त
उन्होेंने कहा कि आज गांजा, चरस सहित अन्य नशों से बड़ा धर्म का नशा हो गया है । देश धर्म के नशे की गिरफ्त में है। उन्होंने कहा कि भाजपा वोट की राजनीति करना जानती है। कश्मीर में जो आतंकी घटना हुई है, उसके लिए उसे उसके घर में घुसकर मारो, कांग्रेस पार्टी आपके साथ है, लेकिन साथ -साथ अग्निवीर को भी खत्म करो। जिस तरह से आज सीमा पर घटनाएं हो रही हैं, वो चिंतनीय है।
इन्होंने भी किया संबोधित
बैठक में जिला प्रभारी मनोज मेघवाल, जिलाध्यक्ष विधायक जाकिर हुसैन गैसावत, कार्यकारी जिला अध्यक्ष हनुमान बांगड़ा, महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सारिका चौधरी, पूर्व विधायक चेतन डूडी, मंजू मेघवाल, रामचंद्र जारोडा़, जगदीश नारायण शर्मा, प्रदेश सचिव राघवेंद्र मिर्धा, बिंदु चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष पुनाराम मेघवाल, रिद्धकरण लोमरोड़, जिला महासचिव दिलफराज खान, मनीष मिर्धा आदि ने संबोधित करते हुए संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया।
गांधी चौक में कैंडल जलाकर दी श्रद्धांजलि
कांग्रेसियों शुक्रवार शाम को गांधी चौक में कैंडल जलाकर पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए भारतीय नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही केन्द्र सरकार से आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की।