2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नारायणपुर

No video available

CG Naxal News: 3 नक्सलियों के मारे जाने पर नारायणपुर एसपी का बड़ा बयान, बोले- ये पांच दिन बेहद ही…

CG Naxal News: बस्तर में ऑपरेशन माड़ के तहत तीन इनामी नक्सली रूपेश, जगदीश और सरिता मुठभेड़ में मारे गए। रूपेश मदनवाड़ा घटना का सरगना था, जिस पर 25 लाख का इनाम था।

Google source verification

CG Naxal News: 3 नक्सलियों के मारे जाने पर नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने कहा कि 22 सितंबर को एक नक्सल विरोधी अभियान चलाया गया था। हमें सूचना मिली थी कि नक्सलियों के बीच बैठक होने वाली है। यह 5 दिन लंबा अभियान था। प्रत्येक जवान 10-12 जलधाराओं और पहाड़ों से होकर कम से कम 110-120 किलोमीटर पैदल चला। वे अपने सचिवालय, अपने नेतृत्व के स्थान पर पहुंचे।

नक्सली अपने सबसे महत्वपूर्ण कैडर को पीछे रखते हैं, और सबसे कम महत्वपूर्ण लोगों को आगे रखते हैं और फिर नागरिकों से बना एक मानव ढाल होता है। हमने इन सभी परतों को अनदेखा करने और बड़े नक्सलियों को निशाना बनाने के लिए कोर तक पहुंचने का फैसला किया। हम ऐसा करने में सफल रहे हैं।

यह भी पढ़ें: CG Naxal Terror: बस्तर में नक्सलियों ने 2 ग्रामीणों को फांसी पर लटकाया, फिर.. दशहत में लोग

CG Naxal News: हमने वेस्ट सब जोन के सदस्य और कंपनी नंबर 10 के प्रभारी रूपेश को मार गिराया है। डीवीसी और पीपीसीएम जगदीश और सरिता को भी मार गिराया गया है। हम मुख्यालय पहुंचे और उनके नेताओं को मार गिराया। 5 अलग-अलग तरह की फोर्स गई जिसमें 40-50 महिलाएं शामिल थीं।