Bharat Bandh today: पंजाब और हरियाणा के किसान एमएसपी सहित कई मांगो को लेकर दिल्ली की ओर कूच कर रहे है। संयुक्त किसान मोर्चा ने आज भारत बंद का एलान किया है। भारत बंद में पंजाब के किसानों के साथ देश की सभी किसान यूनियन जुडेगी। ऐसे में पंजाब से लेकर हरियाणा तक, दिल्ली (Farmers Protest Delhi) से लेकर यूपी तक हाईअलर्ट जारी किया गया है। वहीं केंद्र सरकार और किसान संगठनों के बीच गुरुवार शाम को तीसरे दौर की बातचीत भी फेल हो गई। पुलिस की तरफ से दिल्ली के सभी बॉर्डर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। किसान संगठनों से भी शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने की अपील की जा रही है।