VIDEO: भारतीय सेना का स्वदेशी बख्तरबंद रेजीमेंटों के संचालन का प्रदर्शन, बम-बारूदी सुरंग भी बेअसर
भारतीय सेना ने अपने स्वदेशी बख्तरबंद रेजीमेंटों के संचालन का प्रदर्शन किया। ये बख्तरबंद गाड़िया टाटा कंपनी ने बनाई हैं। इस गाड़ी का नाम क्विक रिएक्शन फाइटिंग व्हीकल मीडियम है। ये अन्य बख्तरबंद गाड़ियों से तुलनात्मक रूप से तेज चलती है। इसमें असॉल्ट राइफलों की गोलियों, बमों और बारूदी सुरंगों का असर नहीं होता।