नमस्ते टू इंडिया: हिरोशिमा में G-7 समिट में दिखा ग़जब का रोबोट, देखें वीडियो
जापान का हिरोशिमा G7 शिखर सम्मेलन का आयोजन हो रहा है। इस समिट में दुनिया के सात प्रभावशाली देशों के नेता शामिल हो रहे हैं। पीएम मोदी भी इस समय जापान में है। सुरक्षा जांच के उद्देश्य से अंतर्राष्ट्रीय मीडिया केंद्र में रोबोट तैनात किए गए हैं। रोबोट ने भारत के लिए नमस्ते वाला संदेश भेजा है।