इंदौर. जून में डॉग बाइट की घटनाएं बढ़ी हैं। सोमवार को हुकमचंद पॉली क्लिनिक में 800 लोग टीका लगवाने पहुंचे। डॉक्टरों के अनुसार, इनमें 300 नए केस थे। तीन साल में पहली बार एक दिन में इतने लोग टीका लगवाने पहुंचे थे। नए केस के साथ दूसरा, तीसरा टीका लगवाने वाले भी इनमें शामिल होने से इतनी अधिक संख्या रही। अस्पताल प्रबंधन को टीकाकरण के लिए चार अतिरिक्त नर्सिंग स्टाफ लगाना पड़ा। सुबह आठ से 11.30 बजे तक सबसे अधिक मरीज पहुंचे।
अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, प्रतिदिन नए क्षेत्रों से मरीज पहुंच रहे हैं और चार से पांच हॉट स्पॉट बन रहे हैं। एक दिन में पांच से अधिक केस एक ही जगह आने पर उसे हॉट स्पॉट माना जाता है। गर्मी में ऐसे मामले बढ़ जाते हैं। एंटी रैबीज इंजेक्शन के लिए शहर में अन्य जगह व्यवस्था है, लेकिन वहां से मरीजों को हुकमचंद पॉली क्लिनिक भेज दिया जाता है, जिससे यहां रोज भीड़ रहती है।