बुरहानपुर. जिला अस्पताल सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक के पद पर अदला-बदली चल रही है। एक सप्ताह पहले संचालनालय लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग से जारी ट्रांसफर आदेश में सिविल सर्जन डॉ. प्रदीप मोजेस का ट्रांसफर शाहपुर बीएमओ के पद पर करने के बाद डॉ. दर्पण टोके को प्रभारी सिविल सर्जन बनाया गया था, लेकिन जबलपुर हाइकोर्ट से डॉ मोजेस को स्टे मिलने के बाद सोमवार को अस्पताल में उन्होंने दोबारा सिविल सर्जन का पदभार ग्रहण किया।
स्वास्थ्य विभाग से 7 जून को जारी ट्रांसफर आदेश में सिविल सर्जन डॉ. मोजेस का डिमोशन कर शाहपुर बीएमओ बनाया गया था। इस आदेश के खिलाफ डॉ. मोजेस ने जबलपुर हाईकोर्ट में रिट याचिका दायर की थी। उन्हें राहत देते हुए कोर्ट से आगामी आदेश तक ट्रांसफर पर रोक लगाते हुए शासन से जवाब मांगा है। क्योकि डॉ. दर्पण टोके जूनियर होने के साथ ही विशेषज्ञ डॉक्टर की श्रेणी में है। डॉ. मोजेस वरिष्ठ होने के बाद भी बीएमओ बनाने के खिलाफ ट्रांसफर आदेश को चुनौती दी थी।