20 जुलाई 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

समाचार

गुरुपूर्णिमा पर्व… सारे दर्द की एक ही दवा, श्री दादाजी नाम जपते हुए सैकड़ों किमी किया सफर

-पांढुर्ना का जत्था पहुंचा खंडवा, बैतूल, छिंदवाड़ा के आशापुर तक

खंडवा

Manish Arora

Jul 06, 2025

श्री दादाजी भक्तों के लिए सारे दर्द की एक ही दवा है, श्री दादाजी नाम। सैकड़ों किमी नंगे पांव पैदल सफर, पूरे शरीर में दर्द, पैरों में छाले, लेकिन होंठों पर दादाजी नाम हर दर्द को भूला रहा है। गुरु पूर्णिमा पर महाराष्ट्र, छिंदवाड़ा, बैतूल, पांढुर्ना सहित अन्य शहरों से निशान, रथ यात्राएं खंडवा पहुंचने लगी है। शनिवार को पांढुर्ना से केके भाउ का जत्था खंडवा पहुंचा। वहीं, शहर में भी विभिन्न समाज संगठनों द्वारा निशान चढ़ाए गए।