शहर के बापूनगर में शनिवार को अखिल भारतीय हिन्दी भाषी उत्थान संघ संचालित मातृ स्व. कमलादेवी राजेन्द्रसिंह कुशवाह सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र का शुभांरभ किया गया। स्थानीय विधायक कुशवाह ने पूजा-अर्चना के बाद इस प्रशिक्षण केन्द्र का प्रारंभ कराया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सिलाई का प्रशिक्षण लेकर महिलाएं न सिर्फ घरेलू काम कर सकेंगे बल्कि रोजगार भी पा सकेंगी। समाजसेवी सह उद्यमी महेशसिंह कुशवाह एवं स्थानीय विधायक के सहयोग से यह प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया। इस समारोह में पूर्व विधायक जगरूपसिंह राजपूत, अखिल भारतीय हिन्दी भाषी उत्थान संघ के अध्यक्ष उदयवीरसिंह भदौरिया, समाज सेवी महेन्द्र यादव एवं मंगलसिंह बुंदेला समेत कई अग्रणी मौजूद रहे।